मढ़ई से खपरैल तक
December 27, 2018
971
0
0
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि बनारस से छपने वाली पत्रिका “मढ़ई से खपरैल तक” के मुख्य पृष्ठ पर “Teach to Each” के “मासिक टेस्ट योजना” में भाग लेने वालों बच्चों की फ़ोटो छपी है।ये सभी बच्चे गंगेव ब्लॉक के मझपटीया (अकौरी) गांव के है।Teach to Each और उसका सहयोगी अचीवर्स ग्रुप डॉ राकेश जी के मार्गदर्शन में गंगेव ब्लाक के लगभग 20 गाँव मे शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु मॉडल स्कूल गंगेव के शिक्षकों एवम बच्चों के सहयोग से “मासिक टेस्ट योजना” प्रारम्भ की है।इस योजना के तहत बच्चों का टेस्ट लेकर पुरस्कृत किया जाता है। टेस्ट में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को प्रोत्साहन हेतु इनाम दिया जाता है।
Add Comment