आवासीय नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सत्र 2020- 21 चयन सूची में TEACH TO EACH

[08:59, 6/21/2020]

संम्मानीय साथियों,

आप सबको सूचित करते हुए अन्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि सत्र 2020- 21के लिए शासन द्वारा संचालित आवासीय नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की जारी चयन सूची में Teach To Each के सेंटरो में अध्ययन करने वाले 8 बच्चों का चयन हुआ है। संस्था के गढ़ सेंटर से 4 बच्चों शिल्पा पटेल D/O श्री रमाकांत पटेल, आदर्श तिवारी S/O श्री द्वारिका तिवारी, प्रिंस सोनी S/O श्री प्रदीप सोनी, प्रियांशु रावत S/O श्री नंदलाल रावत ,देवास सेंटर से 3 बच्चों अभिषेक कुशवाहा S/O श्री उमेश कुशवाहा, रतन वर्मा S/O श्री शिवकुमार वर्मा ,विशाल यादव S/O श्री सेवकराम यादव,एवम बदवार सेंटर से 1 बच्चे राहिल पटेल S/O श्री बृजेश पटेल का चयन हुआ है ।गढ़ सेंटर में शिक्षक श्री योगेंद्र जी और मेन्टर श्री गुलजारी लाल जी है देवास सेंटर के शिक्षक श्री राजीव जी ,श्री नरेन्द्र जी और मेन्टर श्री अखिलेश जी ,बदवार सेंटर के शिक्षक श्री आशीष जी और मेन्टर श्री रोशन जी है।इससे पूर्व ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणाम में 20 से अधिक बच्चों का चयन हुआ है।इस उपलब्धि के लिए संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल ,सह प्राध्यापक मेडिसिन विभाग , मेडिकल कॉलेज रीवा ने बच्चों ,शिक्षको, मेन्टर्स व पूरी टीम को बधाई दी है तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है और आशा कि है सामाजिक शुभिजनो का निरंतर इसी प्रकार सहयोग व समर्थन प्राप्त होता रहेगा।
” Teach To Each” अपने “मिशन कलम” एवम “निशुल्क कोचिंग सेंटर” द्वारा ग्रामीण व पिछडे क्षेत्रों मे न केवल शैक्षणिक माहौल बना रही है बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा कर इन क्षेत्रों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शासन द्वारा संचालित नवोदय व ज्ञानोदय जैसी आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने का काम भी कर रही है।इसी कारण विगत वर्षों में संस्था के निःशुल्क कोचिंग सेंटर में अध्ययन करने वाले 50 से अधिक बच्चो का चयन अब तक इन आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हो चुका है और बच्चे प्रवेश लेकर अध्ययनरत भी है सत्र 2019- 20 में teach to each के 19 प्राथमिक स्तर और 3 हाईस्कूल स्तर के 22 सेंटर रीवा और सतना जिले के 21 गावो में संचालित है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवम शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ संस्था सामाजिक सरोकार से सम्बद्ध अन्य गतिविधिया (जैसे पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण , स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,कोविड 19 के कारण घोषित लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों व राहगीरों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था आदि)भी संचालित करतीं है। संस्था को इन कार्य मे “अचीवर्स ग्रुप” व कई सामाजिक शुभिजनों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

सादर,

टीम Teach To Each

राष्ट्र में हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे व निश्चित ही बेहतरीन राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें💐💐

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *